नैनीताल (BIG NEWS) : ख़ुर्शीद के आवास पर तोड़फोड़, आगज़नी व फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में..
UTTRAKHAND (नैनीताल) :पूर्व केंद्रीय मंत्री के भवाली, नैनीताल स्थित आवास मैं कुछ अराजक तत्वों द्वारा आगजनी एवं फायरिंग कर फरार हो गए थे। उक्त सनसनीखेज घटना के संबंध में कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल में मुकदमा FIR NO 73/2021, धारा-147,148,452,436,504 भा.द.वि. के अंतर्गत तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अराजक तत्वो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल/श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन एवं श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवं कुशल नेतृत्व में नामजद अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गणों की तलाश व गिरफ्तार हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।
जिसमें प्रथम टीम का निर्देशन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री अशोक कुमार, दूसरी टीम का निर्देशन थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मो0 आसिफ खान व तीसरी टीम का निर्देशन थानाध्यक्ष भीमताल श्री रमेश बोहरा कर रहे थे।
इसी क्रम में दिनांक 17 नवंबर 2021 को वांछित अभियुक्त गणों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के नेतृत्व में संचालित पुलिस टीम प्रथम जब रामगढ़ रोड स्विस बैंक के आगे वाले बैंड पर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना ज्ञात हुआ कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भवाली स्थित कोठी (आवास) पर जिन लोगों ने आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था उनमें से चार लोग अपने बचाव के लिए हल्द्वानी की ओर भागने की फिराक में खड़े हैं।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली की टीम प्रथम व थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर की टीम द्वितीय के द्वारा स्विस बैंक विलेज से आगे वाले बैंड से आगे खड़े चारों व्यक्तियों को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए चारों व्यक्तियों में से एक के कब्जे से अवैध पिस्टल (32 बोर) मय मैगजीन बरामद हुई।
पकड़े गए चार व्यक्तियो में एक नथुवाखान भवाली तथा तीन सूपी मुक्तेश्वर क्षेत्र के है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद जी के घर पर उनका पुतला दहन करने गए थे हमने सिर्फ वहां पर पुतला फूंका और नारेबाजी की थी। जहां सलमान खुर्शीद जी के आवास के केयर टेकर से हमारे द्वारा गाली-गलौज व अभद्रता हो गई और विरोध के आवेश में आकर हमने सलमान खुर्शीद जी के मकान पर आगजनी व फायरिंग कर दी और फरार हो गए।
जब हमे पता लगा कि हमारे विरुद्ध मुकदमा कायम हो गया है और हमारा वीडियो वायरल हो गया है तब हम लोग अपने बचाव में वकील के पास हल्द्वानी जा रहे थे जिस दौरान उन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
चारों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र बरामद हुआ के विरुद्ध धारा-147,148,452, 436, 504 आई.पी.सी. सहित 25 शस्त्र अधिनियम व शेष तीन अभियुक्त गणों को धारा 147,148, 452, 436, 504 आई.पी.सी. से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1 श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली
2 मो0 आसिफ थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
3 व0उ0नि0 भवाली प्रकाश सिंह मेहरा
3 उ0नि0 मनोज कुमार
4 महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्य
5 आरक्षी विपिन शर्मा
6 आरक्षी उमेश राज
7 आरक्षी विनोद रावत
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]