कुमाऊं क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर.प्रशासन ने दी हरी झंडी..तैयारिया शुरू..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 26.Noevmber 2020 GKM NEWS -खनन व्यवसाय से जुड़े कुमाऊं क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अगले खनन सत्र से कुमाऊ की तीन और नदियों में खनन शुरू किया जाएगा जिसकी तैयारियां खनन विभाग वन विभाग और वन विकास निगम द्वारा की जा रही है .

जिस तरह गोला कोसी और नंधौर नदी में वर्तमान समय में खनन चल रहा है उसी तर्ज पर निहाल नदी और बौर नदी और भाखड़ा नदी मैं भी खनन शुरू करने की तैयारियां की जा रही है खनन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र में खनन निकासी के नए क्षेत्र चिन्हित कर वन विकास निगम को भेज दिए हैं खनन अधिकारी रवि नेगी का कहना है कि अब केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद इन क्षेत्रों में अगले खनन सत्र तक खनन शुरू करने की कोशिश की जाएगी..

दरअसल 2014 से खनन विभाग और वन विकास निगम सहित वन विभाग नए नदियों में खनन शुरू करने की कवायद शुरू कर चुका था जिसके परिणाम अगले खनन सत्र तक मिलने की उम्मीद है।

बाइट – रवि नेगी खनन अधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page