उत्तराखंड : पुलिस महकमे से बड़ी खबर_ इन PPS अधिकारियों के प्रमोशन

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। उत्तराखंड शासन में हुई डीपीसी बैठक में शासकीय समिति ने 15 पीपीएस अधिकारियों को पदोन्नत करने निर्णय लिया है। जल्द ही पदोन्नति आदेश पारित कर दिए जाएंगे।

अरुणा भारती व प्रकाश चंद्र को 8700 ग्रेड पे पर प्रोमोट किया गया है। ये दोनों अधिकारी अब अपने कंधों पर अशोक स्तंभ के साथ ही एक सितारा लगाने के हकदार हो जाएंगे। राजेश कुमार भट्ट, हरबंश सिंह, लोकजीत सिंह, मनीषा जोशी, चंद्र मोहन सिंह व विमल आचार्य को 7600 ग्रेड पे पर प्रोमोट किया गया है। वहीं, अगले बैच के मिथलेश कुमार तथा जया बलूनी को भी रिक्ति के सापेक्ष पदोन्नति का लाभ दिया गया है।

7 वर्ष की अर्हता पूरी करने वाले सीओ बहादुर चौहान को एडिशनल एसपी पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है।उधर, ज्येष्ठ उपाधीक्षक/सीनियर स्केल पर कुल 3 सीओ स्वप्निल मुयाल, अनिल जोशी व योगेश चंद को प्रोमोट किया गया है।

इस डीपीसी के बाद इंस्पेक्टर से सीओ बनने वाले सिविल, इंटेलिजेंस व पीएसी के खेमे में कितनी कुर्सी आएंगी यह तस्वीर भी अब साफ हो गयी है। आज हुई डीपीसी के बाद व चयन वर्ष के दृष्टिगत सिविल / नागरिक पुलिस में सीओ के 16 पद रिक्त हैं।

वहीं इंटेलिजेंस के अब कुल 6 तो पीएसी के 10 पद रिक्त हो गए हैं। वहीं दिसम्बर माह में होने वाली अगली पीपीएस अधिकारियों की डीपीसी के बाद सिविल व इंटेलीजेंस कोटे के पदों में इजाफा होगा। लेकिन फिलहाल आगामी इंसपेक्टर से सीओ पदों पर पदोन्नति उपर्युक्त आंकड़ों पर ही होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page