बड़ी खबर : बढ़ते ग्रेड पे मामले के बीच अब ADG अभिनव कुमार ने दिया संदेश.. साथ ही पुलिसकर्मियों से की यह अपील..

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड पुलिस जवानों के ग्रेड पे के मामले में अब एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार ने वीडियो अपील जारी की है। अभिनव कुमार की छवि तेज तर्रार ईमानदार अफसरो में आती है कुमार का उत्तराखंड पुलिस में बड़ा वकार और इकबाल है।अभिनव कुमार ने कहा है कि फोर्स के जवानों के ग्रेड पे के मसले पर पूरा पुलिस परिवार साथ है।

प्रस्ताव पूर्व में ही भेजा जा चुका है जल्द ही शासन स्तर पर निर्णय हो इसके प्रयास जारी है।जवान किसी के बहकावे में अथवा गलत बयान बाज़ी पर न ध्यान दे.. इस मामले में ADG अभिनव कुमार ने कहा कि हम लोगों का प्रयास रहता है कि लगातार dGP के मार्गदर्शन में जनता की बेहतर से बेहतर सेवा करें और अपनी फोर्स और वेलफर और मोराल का ध्यान रखें.

पिछले एक साल में जिस तरह आप लोगों ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी दी है.उसकी पूरे देश भर में प्रदेश में और समाज के हर वर्ग में प्रशंसा हुई है और हम सब के लिए बहुत फ़क़्र की बात है लेकिन यह भी ज्ञात हुआ है कि पिछले कुछ दिनों से वेतन की विसंगतियों की वजह से हमारे जवानों में कुछ चिंता व्यक्त की गई है और उसको देखते हुए इसी महीने में शासन ने चीफ सकेंट्री की अध्यक्षता में समिति घठित की है.

जिस पर विचार विरामर्श चल रहा है लेकिन इसी बीच कुछ शरारती तत्व इस बारे में अलग अलग तरह की बाते फैला कर हमारे फ़ोर्स का मोराल और डेसेप्लेन ख़राब कर रहें हैं और अगर ऐसा होता है तों कोरोना काल में जनता के बीच गलत सन्देश जायगा.जब जनता इस संकट के वक़्त में अपनी परेशानियों से झूझ रही है तों हम लोग अपने विभाग की अंदरूनी बात कों लेकर इनडेसेप्लेन फैला रहें हैं.. तों मैं यह कहना चाहूंगा यह बिलकुल ठीक नहीं है.मैं कहना चाहूंगा कि DGP साहब पुलिस मुख्यालय उनकी समस्या कों लेकर काफ़ी गंभीर हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page