चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा फैसला_पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेल सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान न जाने का कारण भी बताया है. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक भारतीय टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हाल ही में बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की है. इसमें बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए थे. इसके बाद से टीम इंडिया को लेकर भी काफी चर्चा थी. लेकिन अब पाकिस्तान को झटका देने वाली खबर आई है।

पीसीबी ने बीसीसीआई को मनाने की खूब की कोशिश –

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. लेकिन बात नहीं बनी. पीसीबी ने एक यह भी प्रस्ताव रखा था कि टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान में खेलने के बाद वापस भारत लौट जाए. इससे जुड़े और भी सुझाव दिए थे. लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाल देकर सभी प्रस्ताव ठुकार दिए।

पाकिस्तान की उम्मीद को करारा झटका –

टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने की वजह से पीसीबी को बड़ा झटका लगेगा. इससे उसको आर्थिक नुकसान भी होगा. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपने स्टेडियम्स में काफी काम करवाया है. उन्हें नए सिरे से तैयार करवाया गया है. इसके लिए आईसीसी ने फंड भी जारी किए थे।

दुबई में मैच खेल सकती है टीम इंडिया –

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल सकते है. इससे पहले श्रीलंका की भी चर्चा थी. लेकिन बीसीसीआई ने दुबई का प्रस्ताव रखा है. लिहाजा अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है।

यूएई में भारत के मैच होने की पूरी संभावना


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जा सकता है, जिसमें टीम इंडिया के मैच यूएई में हो सकते हैं। पाकिस्तान ने पिछली बार जब 2023 में एशिया कप की मेजबानी की थी तो इसका आयोजन भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में किया गया था जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे क्योंकि सरकार ने खिलाड़ियों को सीमा पार यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

स्टेडियम के नवीनीकरण पर करोड़ो रुपये खर्च कर रहा पीसीबी

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पीसीबी ने आईसीसी के साथ उस संभावित कार्यक्रम पर चर्चा की है जो उन्होंने कुछ महीने पहले भेजा था और वह चाहता है कि 11 नवंबर को उसी कार्यक्रम की घोषणा की जाए। उन्होंने आईसीसी से कहा है कि संशोधित बजट के साथ एक वैकल्पिक योजना पहले से ही मौजूद है।

इसलिए संभावित कार्यक्रम जारी करने में देरी करने का कोई मतलब नहीं है। सूत्र ने कहा कि पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिली है या नहीं। सूत्रों के अनुसार पीसीबी कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने स्टेडियमों के नवीनीकरण पर लगभग 13 अरब रुपये खर्च कर रहा है जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होने हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page