BIG BREAKING : (उत्तराखंड) कुछ राहतो के साथ एक हफ्ता और बढ़ सकता है कोविड कर्फ़्यू..आज राज्य सरकार करेगी फैसला..
देहरादून– उत्तराखंड में स्तिथि सुधार की तरफ है रोज रोज में कोरोना से हालात लगातार बेहतर हो रहे हैं शनिवार को 1687 संक्रमित मरीज मिले तो लगभग 45 दिनों बाद सबसे कम मामले थे वही एक समय कोरोना का एपिक सेंटर बन चुके देहरादून में भी अब राहत है हर रोज जिस देहरादून में ढाई से तीन हजार मामले आ रहे थे वहाँ शनिवार को 285 मामले थे यानि डेढ़ महीने में सबसे कम ये सबकुछ सख्ती और धैर्य के कारण ही सफलता मिल रही है साफ है हर दिन गुजरने के साथ-साथ सुधार देखने को मिल रहा है इसके बावजूद इस बात की अधिक संभावना है कि तीरथ सरकार अभी अनलॉकिंग शुरू करने के बजाय कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ा सकती है हां कुछ छिटपुट राहत जरूर दी जा सकती है शासन के सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने में मिल रही कामयाबी से सरकार में संतोष है लेकिन वह कोरोना से सबक लेकर सहमी हुई है पहली लहर में सरकार को सफलता मिलने के एहसास हुआ तो सब कुछ खोल दिया गया था इसका नतीजा यह हुआ कि देश के बाकी हिस्सों की तरह उत्तराखंड भी दूसरी लहर की खौफनाक चपेट में आ गया इसके चलते 2 महीने से भी कम समय में कोरोना संक्रमितों को संख्या लाख से ऊपर तो मरने वाले लोगों को हमेशा के लिए खो दिया साफ है सरकार अच्छी होती तस्वीरों के नतीजों के बावजूद अभी एक हफ्ते तक कर्फ्यू लॉकडाउन कायम रखने के हक में बताई जा रही है एक और हफ्ते में कोरोना का संक्रमण काबू में दिखेगा तो अनलॉकिंग शुरू किया जा सकता है माना जा रहा है अभी एक हफ्ता कर्फ्यू बढ़ाए जाने की संभावना अधिक है इस पर रविवार को फैसला हो सकता है माना जा रहा है कि 1 जून के बाद से कुछ राहत देने में सरकार पहल करें इनमें सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों को सीमित कार्मिकों के साथ खोलने और बाजार को हफ्ते में कुछ दिन या फिर कुछ अधिक वक्त तक खोलने की मंजूरी दे सकती है लेकिन इतना तय है कि स्टेडियम मॉल थिएटर मल्टीप्लेक्स स्विमिंग पूल जिम और किसी भी तरीके के व्यापक आयोजन पर रोक बनी रह सकती है बाजार खोलने को लेकर सरकार कुछ असमंजस में है राजधानी के कारोबारी बहुत परेशान है वो लगातर बाजार को खोले जाने के हक में आवाज लगातार बुलंद कर रहे हैं सीएम से मिलकर भी गुहार लगा चुके हैं दूसरी तरफ सरकार को आशंका है बाजार खोल देना कहीं परेशानी का सबक ना बन जाए सरकार का मानना है की दूसरी लहर के लिए बाजार को खोल दिया जाना ज्यादा खतरनाक हो सकता है ऐसे में माना जा रहा है आज कुछ थोड़ी सी राहत के साथ सरकार एक हफ्ते और lockdown बढ़ा सकती है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]