BIG BREAKING : उत्तराखंड में भी दिख सख्ता है ताऊते तूफान का असर..तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम..

ख़बर शेयर करें

देहरादून – उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पहाड़ों में भूस्खलन, नदी-नालों में उफान की चेतावनी भी जारी की गई है। तीन दिन सामान्य रहने के बाद उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहे। हालांकि, देर शाम तक कहीं भी बारिश की सूचना नहीं थी। आने वाले दो दिनों में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जबकि, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राज्य के कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की ओर सक्रिय है और उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है। साथ ही ताऊते चक्रवाती तूफान का असर भी राजस्थान से उत्तराखंड और आसपास के राज्यों तक पड़ रहा है। इससे बादलों में नमी बढ़ रही है और सघन बारिश की संभावना बन रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page