BIG BREAKING : (उत्तराखंड) 74 तबादलों का आदेश CM धामी ने 24 घण्टों के भीतर किए निरस्त..

ख़बर शेयर करें

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा भर्तियों से जुड़े विवादों से अभी बुरी तरह घिरे हुए हैं और अब शहरी विकास विभाग में 12 अधिशासी अधिकारियों समेत रातों रात कर दिए गए 74 तबादलों के उनके फैसले से पूरे प्रदेश में खलबली मचने से पहले ही CM पुष्कर सिंह धामी ने हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी तबादला List ही तत्काल रोक दी। एक तरफ तबादला आदेश जारी हुए, दूसरी तरफ हाथों हाथ CM के निर्देश पर List को निरस्त करने के आदेश जारी हो गए। ये भी संभावना जतलाई जा रही है कि इस मामले में CM के गुस्से का शिकार कोई न कोई जरूर बन सकता है।

सूत्रों के मुताबिक कल देर रात शासन के अफसरों को ऋषिकेश बुला के मंत्री ने फाइल में दस्तखत कर बिना देरी किए आदेश जारी करने के आदेश जारी कर खुद आज ACS आनंदबर्द्धन और Director नवनीत पांडे के साथ जर्मनी की उड़ान दिल्ली से पकड़ ली। CM पुष्कर को जब इतनी भारी तादाद में हुए तबादलों की भनक लगी तो वह बहुत नाराज हुए बताए जाते हैं।

उन्होंने तत्काल CS डॉ सुखबीर सिंह संधु-ACS राधा रतूड़ी और प्रभारी शहरी विकास सचिव दीपेंद्र चौधरी से रिपोर्ट तलब की। तबादलों की पुष्टि होने के बाद पुष्कर ने पूरी लिस्ट ही रोक देने के आदेश दिए। दोपहर बाद आदेश जारी हो गए। सूत्रों के मुताबिक तबादलों की जद में कई अधीक्षक-इंस्पेक्टर और तमाम छोटे-बड़े कर्मचाई आए थे। तबादला आदेश भले आज SunDay को जारी हुआ लेकिन संबन्धित अफसरों कर्मचारियों को देर रात ही सूचना दे दी गई थी। इससे महकमे में जबर्दस्त खलबली का आलम रहा।

तबादलों के विवादित हो जाने और सरकार पर एक और आरोप लगने की आशंका देखते हुए CM ने ये सख्त कदम उठा के बाकी मंत्रियों को भी साफ संदेश दे दिया कि वे स्वतंत्र ढंग से काम करने का मायना मनमाने फैसले करने की खुली छूट न समझे। फिलहाल शासन ने अगले आदेश तक के लिए तबादलों को रोक दिया है। पुष्कर के इस फैसले से मंत्रियों और नौकशाही में जबर्दस्त खलबली और खौफ पसर गया है। ये भी मालूम चला ‘जब शासन के अफस

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page