BIG BREAKING : दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू..केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा एलान

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली: कोरोना से खराब हुए हालात से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. दिल्ली में भी अब वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान मॉल, जिम, स्पा सब बंद रहेगा. लेकिन आवश्यक कामों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये एलान किया.

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे. मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता पर चल सकते हैं. दिल्ली के अस्पतालों में अभी बैड की कमी नहीं है. इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बैड मिलना चाहिए. अभी भी 5000 बैड खाली हैं. अभी और ऑक्सीजन बैड्स की संख्या बढ़ायी जा रही है.’

दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में बुधवार को कोविड के 17,282 नए मामले आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं. कोविड से फिर 104 लोगों की मौत हो गई. जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 50,736 तक जा पहुंची. इससे पहले राजधानी में मंगलवार को 13,468 मामले दर्ज किए गए थे और 81 मौतें हुई थीं.

इस बीच 9,952 लोगों संक्रमण से ठीक हो गए. वायरस से छुटकारा पाने वालों का आंकड़ा अब 705,162 हो गया है. फिर 104 लोगों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 11,540 हो गई है. पिछले 24 घंटे में मामलों में उछाल को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ आपात बैठक की.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page