BIG BREAKING : हल्द्वानी में हुआ बड़ा हादसा..शराब पीकर चला रहा था कार…बच्चा गंभीर रूप से घायल…

हल्द्वानी नैनताल (GKM News Sulemaan khan ) हल्द्वानी के मुखानी रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ. कार सवार युवक नशे की हालत में तेज़ रफ़्तार से आकर सामने से आ रही दूसरी कार में जा घुसा.. जिसमे कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

चश्मदीदो के मुताबिक बताया जा रहा है. इस हादसे में एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे नज़दीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

हादसे के वक़्त दूसरी कार रोड के किनारे खड़े ठेलों में जा घुसी..हादसे में ठेले वालो को भी काफी नुकसान हुआ है.. जबकि दोनों कारे भी क्षतिग्रस्त हो गई..


लेकिन एक को अधिक नुकसान हुआ है. हादसे के वक़्त वहा खड़े लोगो का कहना है कि कार सवार शराब पीकर गाड़ी चला रहा था..इतना ही नहीं कार सवार युवक काफी स्पीड में था..शराब की हालत में वो दूसरी कार में जा घुसा..


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




Nainital में 31st से पहले बड़ा प्लान_शटल, डॉग स्क्वाड और कड़ी निगरानी,पुलिस अलर्ट..
महक क्रांति नीति 2026–36 लॉन्च, सगंध खेती को मिलेगा नया आयाम
हल्द्वानी : डीएम राजनीतिक दलों के साथ अचानक पहुंचे ईवीएम वेयरहाउस_वजह जानिए
हल्द्वानी – बनभूलपुरा रेलवे मामला फिर टला, अब फरवरी 2026 में संभावित सुनवाई
हल्द्वानी :अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, निगम की JCB क्षतिग्रस्त_हंगामा..