BIG BREAKING : पहाड़ी ज़िलों में आफत बनी बारिश..रूद्रप्रयाग में फटा बादल..कई घरों में घुसा मलबा..लोगों ने खौफ में गुज़ारी रात..देखे..
रूद्रप्रयाग (GKM News ) रुद्रप्रयाग जनपद के विकास खण्ड जखोली के सिरवाड़ी गांव के ऊपर बादल फटा है. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि देर रात करीब 10 बजे गांव के ऊपर पहाड़ी में बादल फटा.
गनीमत यह रही कि उस समय ग्रामीण उठे थे, और बादल फटने से हुई आवाज को सुन अपने घरों से हट गए, जिससे जनहानि नही हुई, गांव में बादल फटने से करीब 7 आवासीय भवन मलवे में दब गए हैं वहीं गांव को जाने वाली सड़क , सम्पर्क मार्ग, पेयजल विधुत लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. ग्रामीणों की कई हेक्टेयर सिंचित और असिंचित भूमि भी नष्ट हो गयी है.
बादल फटने के बाद से ग्रामीणों ने रात भर खौफ के साय में बिताई. आपको बतादें की वर्ष 1986 में भी इस गांव की इसी पहाड़ी पर बादल फटा था, जिससे भारी तबाही व जनहानि हुई थी, वहीं सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND