ट्रम्प को बड़ा झटका, भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर..

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की। 34 वर्ष की उम्र में वे बने शहर के सबसे युवा और पहले मुस्लिम भारतीय-अमेरिकी मेयर। ट्रंप की नाराजगी के बावजूद ममदानी ने डेमोक्रेटिक पार्टी को दिलाई शानदार जीत।
अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में से एक न्यूयॉर्क सिटी में इतिहास रच दिया गया है। भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने मेयर चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। वे पिछले 100 वर्षों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और मुस्लिम मेयर बने हैं।
अमेरिकी राजनीति के इस बड़े उलटफेर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा झटका दिया है। ट्रंप ने चुनाव से पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर ममदानी मेयर बने तो वे न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे, लेकिन जनता ने ट्रंप की धमकी को नजरअंदाज करते हुए बदलाव को चुना।
34 साल की उम्र में इतिहास रच दिया
सिर्फ 34 वर्ष की उम्र में ममदानी ने अमेरिका की राजनीति में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो अब तक किसी भारतीय मूल के नेता को नहीं मिला था। वे पहले से ही डेमोक्रेटिक पार्टी के लोकप्रिय चेहरे बन चुके थे और शुरुआती सर्वे में ही सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताए जा रहे थे।
जोहरान ममदानी प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मीरा नायर और प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं। मीरा नायर “मॉनसून वेडिंग” और “द नेमसेक” जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
रैपर से राजनीतिज्ञ तक का सफर
राजनीति में आने से पहले जोहरान ममदानी एक रैपर और म्यूजिकल आर्टिस्ट रह चुके हैं। उनका जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ, लेकिन सात साल की उम्र में वे अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए। यहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई और सामाजिक जागरूकता की शुरुआत हुई।
इस बार न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में कुल तीन बड़े चेहरे मैदान में थे
जोहरान ममदानी (डेमोक्रेटिक पार्टी)
एंड्रयू कुओमो (निर्दलीय, पूर्व गवर्नर)
कर्टिस स्लिवा (रिपब्लिकन पार्टी)
हालांकि कुओमो और स्लिवा दोनों ही जनता का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। सर्वे से लेकर नतीजों तक, हर दौर में ममदानी का ग्राफ लगातार ऊपर रहा।
ओबामा ने दी बधाई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ममदानी की जीत पर बधाई देते हुए एक्स (Twitter) पर लिखा “जीत दर्ज करने वाले सभी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को बधाई। यह इस बात का प्रमाण है कि जब हम मजबूत और दूरदर्शी नेताओं का समर्थन करते हैं, तो भविष्य और भी उज्जवल बनता है।”
न्यूयॉर्क की राजनीति में नया अध्याय
जोहरान ममदानी की जीत न सिर्फ अमेरिकी राजनीति में भारतीय समुदाय के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है, बल्कि यह एक नई प्रगतिशील सोच और विविधता के युग की शुरुआत भी मानी जा रही है। उनकी नीतियां समाज में समानता, सस्ती आवास व्यवस्था और सामाजिक न्याय पर केंद्रित बताई जा रही हैं।
जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत ने अमेरिकी राजनीति में नई लकीर खींच दी है। 34 वर्षीय यह भारतीय मूल का युवा नेता अब न्यूयॉर्क की पहचान, उम्मीदों और नेतृत्व का नया चेहरा बन गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी में दो बाइकों की भिड़ंत,फर्नीचर कारोबारी की मौत_रिश्तेदार गंभीर घायल
ट्रम्प को बड़ा झटका, भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर..
कालाढूंगी का गौ-मांस के शक में हिंसा मामला : नाबालिग के बयान पर हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला
अनुराग अकादमी में बच्चों की पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता ने बिखेरी रंगत
सुप्रीम कोर्ट में धर्मांतरण की फर्जी FIR खारिज _आरोपी को हर्जाना देगी सरकार,UP पुलिस को फटकार ..