बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, दो वाहन सीज


नैनीताल – उत्तराखण्ड में बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। लगातार तीन गोलियां चलने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी।
नैनीताल जिले के बेतालघाट में 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। कल उच्च न्यायालय ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए एस.एस.पी.नैनीताल को फटकार लगाई थी। ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोप है कि हमलावर ने पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दी।
घटना में खैरना निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया।
इस संबंध में शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में विवेचना के दौरान, नामजद 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके 2 वाहन सीज किये गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रामनगर निवासी 28 वर्षीय दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल,
रामनगर निवासी 19 वर्षीय यश भटनागर उर्फ यशु, रामनगर निवासी 39 वर्षीय वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की, रामनगर निवासी 28 वर्षीय रविंद्र कुमार उर्फ रवि, बिन्दुखत्ता निवासी 28 वर्षीय प्रकाश भट्ट और बिन्दुखत्ता निवासी 29 वर्षीय पंकज पपोला हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1.दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल(28 वर्ष) – निवासी: चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
2.यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) – निवासी: शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
3.वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) – निवासी: लखनपुर, रामनगर
4.रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) – निवासी: ढेला पटरानी, रामनगर
5.प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) – निवासी: खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
6.पंकज पपोला (29 वर्ष) – निवासी: खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com