शुरू होने से पहले ही खत्म हों गई निशा की ज़िन्दगी.. मायके से उठी अर्थी.. पति का हुआ ऐसा हाल.. जाने पूरी खबर
मुंगेर बिहार.. बिहार के मुंगेर ज़िलें से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सुनकर शायद आपकी भी आँखों में आंसू आ जाये. आप खुद कों रोने से शायद नहीं रोक पाए. दरअसल मुंगेर ज़िलें के खुदिया गांव में एक दुल्हन ने शादी के पांच घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. युवती की डोली की जगह अर्थी उठने से गांव वाले अपने आंसू नहीं रोक पाए. पूरे गांव में इस घटना की चर्चा बनी हुई है. बताया जा रहा है कि फेरो के कुछ देर बाद ही दुल्हन की अचानक मौत हों गई. जिसके बाद उसे पति ने मुख़ागनी दी. दूल्हे की आंसू में आँसुओ का सैलाब था. उसे नहीं बता था कि जिसके साथ वह पूरी ज़िन्दगी जीने के सपने देख रहा था.वह उसका साथ ज़िन्दगी शुरू होने से पहले ही छोड़ देगी.
गांव वालों का कहना है कि निशा की शादी महकोला गांव के रहने वाले रवीश से हुई थी. साथ फेरे ठीक ठाक हुए सब कुछ ठीक था फेरो के बाद रवीश ने जैसे ही निशा की मांग भरी निशा की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. शादी में मौजूद लोगों में यह देख पर अफरातफरी मच गई.. देर ना करते हुए परिवार वाले उसे भागलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लें गए. जहाँ इलाज के वक़्त निशा की मौत हों गई..
दुल्हन के जोड़े में निशा के शव कों उसके मायके में लाया गया. घर में मातम छा गया. परिवार के सदस्य बहवास हों गए हर तरफ चीखों की आवाज़ आने लगी. निशा की अचानक मौत से दोनों गाँवों में दुःख और मातम का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों में यही घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
उधर बताया जा रहा है कि शादी कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत हुई थी. बहुत कम संख्या में लोगो शामिल हुए थे. सब रस्मे अच्छे से हों गई थी. साथ फेरे भी हों गए थे लेकिन जैसे ही रवीश ने निशा की मांग भरी तों दुल्हन निशा की तबियत बिगड़ने लगी. जिसे तुरंत हॉस्पिटल लें गए जहाँ उसकी मौत हों गई. निशा के साथ जीवन बिताने के सपने देख रहा रवीश का दिल ऐसा टूटा मानो जैसे कोई बच्चा रोता है. उसने अपनी पत्नी कों मुख़ागनी दी. इस घटना ने दोनों गाँवों कों रुला दिया है.रविश और निशा की ज़िन्दगी शुरू होने से पहलें ही खत्म हों गई.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]