खेत पर जा रहे माँ-बेटे पर अचानक भालू ने किया हमला..माँ – बेटे हुए लहू-लुहान .. देखे विडियो

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल ( GKM NEWS SULEMAAN KHAN ) प्रतापनगर ब्लॉक की रौणद रमोली पट्टी के कोरदी गांव में भालू ने मां-बेटे पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायलों को 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

सुबह नौ बजे के करीब रोज की तरह कोरदी गांव के सूरत सिंह की पत्नी बैसाखी देवी घर के निकट डांडा नामे तोक में अपने खेतों में कार्य कर रही थी. इस बीच घात लगाए बैठे भालू ने अचानक बैसाखी देवी (55) पर हमला कर दिया..

इस दौरान बैशाखी देवी जोर से चिल्लाई। मां की चीख सुनकर वहां टहल रहे बेटे राजेश सिंह खेतों की ओर गया और भालू को भगाने का प्रयास किया. लेकिन भालू उसे भी घायल कर दिया. दोनों की चीख सुनकर गांव के अन्य लोग वहां पहुंचे और किसी तरह उन्हें भालू गिरफ्त से दूर किया. ज्यादा लोगों को देखकर भालू वहां से भाग गया.

भालू के हमले से मां-बेटे लहूलुहान हो गए. दोनों के चेहरों पर भालू के नाखून के गहरे निशान थे. सिर से खून बह रहा था. ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला, दायित्वधारी अतर सिंह तोमर, समाजसेवी पंकज व्यास, शीशपाल डंगवाल, जिपं सदस्य रीता राणा, पूर्णा देवी, सूरजपाल राणा, नारायण सिंह राणा ने बताया कि घालयों को 108 सेवा से जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है.

उन्होंने वन विभाग से घायलों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आएदिन भालू, सुअर, गुलदार गांव में दिखाई देते हैं और लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने गांव वन विभाग की टीम तैनाती मांग की. वन रेंजर लक्की शाह ने बताया कि घायलों को अनुमान्य राशि मुहैय्या करवाई जाएगी. गांव में टीम भेज दी है.

बाइट– ग्रामीण बाइट– डॉ अमित राय सीएमएस बोराड़ी अस्पताल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page