Haldwani – छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान बवाल, पुलिस ने खदेड़ा_Video वायरल

हल्द्वानी – कुमाऊं के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुटों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ बाहरी तत्व भीड़ में घुस आए और अराजकता फैलाने लगे।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस की सख्ती से गुटों में शामिल छात्र भाग खड़े हुए। इस दौरान कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर चेतावनी भी दी गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया।
कमल बोरा बनाम अभिषेक गोस्वामी, अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
छात्रसंघ चुनाव को लेकर इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अध्यक्ष पद के लिए कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। नामांकन के दिन जिस तरह से गहमागहमी रही, उससे आने वाले मतदान के दिन भी स्थिति तनावपूर्ण रहने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
छात्रसंघ चुनाव में संभावित बवाल को देखते हुए कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कॉलेज गेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 27 सितंबर को होने वाले मतदान और मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। मतदान के बाद दोपहर में मतगणना शुरू होगी और देर रात तक नतीजे घोषित किए जाएंगे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल,हल्द्वानी-रामनगर कोतवाल बदले_बम्पर तबादले..
Haldwani – छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान बवाल, पुलिस ने खदेड़ा_Video वायरल
उत्तराखंड : निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम, 11 राजनीतिक दलों को किया डीलिस्ट
नैनीताल में VHP की सुरक्षा में डांडिया_गैर हिंदुओं की एंट्री बैन..
रामनगर रिसोर्ट विवाद : HC ने पूछा- “एस.एच.ओ. को अभी तक क्यों नहीं हटाया?”सरकार ने दिया जवाब