उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के दावे के 24 घंटे के भीतर, पुलिस ने हल्द्वानी में मलिक के बगीचे में एक देखरेख पुलिस चौकी खोल दी है। इतना ही नहीं, पुलिस की तत्परता से छह उपद्रवी मय असलहों के गिरफ्तार हुए और 40 से अधिक वैध शस्त्र लाइसेन्स जमा किये गए।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को हरिद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हल्द्वानी में मलिक के बगीचे को पुलिस चैकपोस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
इसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए आज डी.आई.जी.योगेंद्र सिंह रावत, एस.एस.पी.प्रह्लाद सिंह मीणा, एस.पी.हरबंस सिंह, सी.ओ.नितिन लोहनी और चौकी इंचार्जों की मौजूदगी में अस्थाई चौकी निर्मित कर बोर्ड लगा दिया गया। पुलिस के अनुसार चौकी में एक उपनिरीक्षक और चार कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही चौकी में पी.ए.सी.और एस.एस.बी.के जवान भी तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद पुलिस ने मलिक के बगीचे में देखरेख चौकी खोल दी है। यहां एक उपनिरीक्षक के साथ चार कांस्टेबल की तैनाती भी कर दी गई है। डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में उपद्रव में घायल दो महिला सब इंस्पेक्टर बबीता और एसआई ज्योति कोरंगा ने चौकी का शुभारंभ किया।
पुलिस की धरपकड़ में 29 वर्षीय शोएब, 28 वर्षीय भोला उर्फ सोहेल, 21 वर्षीय समीर पाशा के अलावा जुनैद उर्फ इब्राहिम, 19 वर्षीय साहिल अंसारी और 26 वर्षीय शाहनवाज उर्फ शानू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे 2 देशी तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और 2 खोखे बरामद किए हैं। उपद्रव और थाने में आगजनी हिंसा में शामिल अब तक 36 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रशासन के वनभूलपुरा में शस्त्र लाइसेन्स निरस्त करने के आदेश और शस्त्र जमा करने के ऐलान के बाद आज पुलिस को 120 में से 41 शस्त्र प्राप्त हुए हैं।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]