आज़ादी के इतने सालों बाद भी नहीं बदली उत्तराखंड के इस गाँव कि सूरत.. हुआ राजनीती का शिकार..अब लगा रहे एक दूसरे पर आरोप..

ख़बर शेयर करें

जसपुर काशीपुर 18.FEBRUARY 2021 GKM NEWS देश की आजादी के बाद भी लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही सड़क बिजली पानी जैसी जरूरी सुविधा पाने के लिए लोग तरस रहे हैं। उधम सिंह नगर में एक इलाका ऐसा भी है।जो राजनीति की भेंट चढ़ा हुआ है। जिस इलाके का राजस्व ग्राम सूची में नाम ना होने की वजह से ग्रामीण सरकारी सभी सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।

आप अपनी टीवी स्क्रीन पर जो तस्वीरें देख रहे हैं। यह कोई 1947 की किसी मूवी का बनावटी सीन नहीं बल्कि 21 वी सदी के आधुनिक भारत में जब हम चांद तक पहुंच गए हो और विश्व गुरु बनने का दम भरते हो यह तस्वीरें हमारे जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारियों को शर्मसार करने की काफी है। देश को आजाद हुए 73 साल हो चुके हैं और सब धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है। लेकिन आज भी जसपुर विधान सभा के भोगपुर डेम इलाके के तीर्थ नगर के ग्रामीण अपनी जिंदगी बिना सरकारी सुख-सुविधाओं जिंदगी जीने रहे है। कच्चे मकानों पर ही रहने को मजबूर हैं। एक और सरकार बिजली पानी सड़क शौचालय की योजना हर क्षेत्र में पहुंचाने बिगुल बजा रही है। लेकिन सरकार की तमाम योजनाओ से यहां के ग्रामीण कोसों दूर हैं। ना तो यहां रहने के लिए पक्के मकान है, ना ही चलने के लिए सड़क , ना ही शौच करने के लिए शौचालय, ओर नाही उपचार के लिए अस्पताल,चुनाव आता है चुनावी प्रत्याशी जीतने के लिए अपने लिए वोटों की भीख मांगने आते हैं और वोट मांगने के एवज में गांव के लोगों को सरकारी सुविधाओं से लाभ देने का सपना दिखाकर चले जाते हैं। जीत हासिल करने के बाद ग्रामीणों से किए वादों को हवा हवाई कर देते हैं।

– उधम सिंह नगर जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि एसडीएम के माध्यम से जानकारी लेकर यह पता लगाया जा रहा है कि किन कारणों के इस गांव के लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। यह मामला अभी 3 से 4 दिन पूर्व उनके संज्ञान में आया है एसडीएम की जांच आने के बाद यदि जिले से सुबिधा मिलना संभव होगा तब जिले से सुबिधा देंगे नहीं तो शासन को एक लिखित रिपोर्ट भेजेंगे।

– वही जसपुर के विधायक आदेश चौहान का कहना है की ग्रामीणों को सुख सुविधाओं मिलने चाइये वो उनको नही मिल पा रही है जिसका सरकार को चाइये की इन ग्रामीण को सुविधाओं पर धियान इस गाँव के विकास कार्यो के लिए पूछा गया तो। विधायक जी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि तुमरिया जगह से एक अच्छा पर्यटक स्थल बन सकता है। अगर सरकार की सोच अच्छी हो तो, मैंने भी कई पत्र सरकार को इस क्षेत्र के सौन्दर्यकरण के लिए लिखे है। मगर सरकार की क्या मंशा है। ये राजस्व भूमि है। इसलिए इसे राजस्व ग्राम नही घोषित किया गया सरकार को इसे किसी अन्य पंचायत से जोड़ना चाहिए ताकि लोगो को सुविधा मिल सके।

उधम सिंह नगर के निवासी, सूबे के पंचायत राज मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि जो गांव राजस्व गांव मैं शामिल नहीं हो पाए हैं उनकी रिपोर्ट जिले से बन कर शासन को जाती है यदि जो गांव इस तरह से रह गए हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी और निश्चित रूप से इन गांवों का राजस्व गांव का दर्जा मिलेगा।

बाइट :- रंजना राजगुरु……. डीएम उधम सिंह नगर

बाईट :- आदेश चौहान …..विधायक जसपुर

बाइट :- अरविंद पांडे…….पंचायत राज मंत्री

बाईट : – गुरदीप सिंह………स्थानीय निवासी

बाईट :- मीनाक्षी…….ग्रामीण

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page