भड़काऊ पोस्ट से बचें_अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही..

11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने जनपद में कानून-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं। पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि शांति, सुरक्षा और जनसुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनपद के संवेदनशील इलाकों, बाजारों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर सिविल पुलिस के साथ आर्म्ड पुलिस तथा सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध सभी का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में कानून हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। जबरन बाजार बंद कराने, सार्वजनिक वाहनों को रोकने या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम नागरिकों, व्यापारियों और संगठनों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण, संवैधानिक और मर्यादित तरीके से अपने विचार रखें, अफवाहों और भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट से बचें तथा चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की भी अपील की गई है।
नैनीताल पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जनपद में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी – मौत से पहले लाइव_गंभीर आरोप लगाए,परिवार के सामने शख्स ने खुद को गोली मारी..
भड़काऊ पोस्ट से बचें_अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही..
उत्तराखंड : पार्किंग फीस विवाद में मैनेजर की मौत, आरोपी फरार..
हल्द्वानीः गैस पाइपलाइन में सुस्ती बर्दाश्त नहीं, डीएम का अल्टीमेटम
अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की संस्तुति के बाद व्यापार मंडल ने 11 जनवरी का बंद लिया वापस