Asia Cup 2023 All Teams Squad: 2023
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा. 2023 एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक तौर पर अभी तक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान ही अपनी टीम का एलान किया है, लेकिन श्रीलंका की टीम भी तय है. हालांकि, अभी श्रीलंका को खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी है।
2023 एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम-
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, नईम शेख।
2023 एशिया कप के लिए भारत की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा.
2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
2023 एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम-
रहमानुल्लाह गुरबा, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखली, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नाही, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अदबुल रहमान, मोहम्मद सलीम।
2023 एशिया कप के लिए नेपाल की टीम-
रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित नारायण राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रैटिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन साउद और श्याम ढकाल.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]