खाई में गिरा सेना का वाहन_10 जवान शहीद, कई घायल..

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक भयानक हादसा हुआ. सेना का एक वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सेना के कम से कम 10 जवानों की मौत की खबर है. दुर्घटना में 7 अन्य घायल हो गए. ये हादसा डोडा के भद्रवाह इलाके में हुआ है।
अधिकारियों के मुताबिक, सेना के वाहन में कुल 17 जवान सवार थे. वे एक ऊंचाई पर स्थित पोस्ट की तरफ जा रहे थे. रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी भद्रवाह-चंबा इंटर स्टेट सड़क पर खन्नी टॉप के पास गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. शुरुआत में चार जवानों के शव बरामद हुए थे, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 बताई गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस दुखद घटना पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी. उनके ऑफिस की तरफ से X पर लिखा गया।
इस गहरे दुख की घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है. 10 घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है. सीनियर अधिकारियों को सबसे बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन..
खाई में गिरा सेना का वाहन_10 जवान शहीद, कई घायल..
Watch – अचानक इनोवा में उठने लगी आग की लपटें,जलकर राख_Haldwani
अपराधिक इतिहास पड़ा भारी : हल्द्वानी में पांच लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
High Court – नकल माफिया हाकम सिंह की जमानत मंजूर..