हल्द्वानी : ट्रांसपोर्ट कारोबारी परेशान,रोजी-रोटी का संकट_प्रशासन से की अपील

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : कांवड़ यात्रा के चलते ट्रांसपोर्ट नगर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। बीते दिनों एसोसिएशन की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रांसपोर्ट कारोबारियों, ट्रक चालकों और कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया तो ट्रांसपोर्ट कारोबारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

वाहनों को बीच रास्ते में रोका जा रहा, आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सबरवाल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के नाम पर ट्रकों को रास्ते में 4-5 दिनों तक रोका जा रहा है, जिससे न केवल माल देर से पहुंच रहा है, बल्कि ट्रक चालकों को भूखे-प्यासे रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर ट्रक चालकों के साथ मारपीट और अभद्रता की घटनाएं भी सामने आई हैं।


उन्होंने यह भी बताया कि जो वाहन दवाइयां और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं ला रहे हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जा रहा। इससे आम जनता तक जरूरी सामान नहीं पहुंच पा रहा और शहर में जरूरी चीजों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

ट्रांसपोर्ट का काम ठप, रोजी-रोटी पर संकट

महामंत्री खीमानंद शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में काम करने वाले सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी इस व्यवसाय पर निर्भर है, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि चालकों, क्लीनरों और कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की चुप्पी ने कारोबारियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।


“ट्रकों में फंसे चालक दिन-रात सड़क पर भूखे-प्यासे पड़े हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। बाहर से आने वाले माल की डिलीवरी समय पर नहीं हो पा रही। इससे न सिर्फ कारोबारी घाटे में जा रहे हैं, बल्कि आर्थिक संकट भी गहराता जा रहा है,” शर्मा ने कहा।

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर कोई राहत नहीं दी गई, तो ट्रांसपोर्ट नगर के सभी व्यापारी एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रशासन की होगी, क्योंकि समय रहते उनकी समस्याओं को नहीं सुना गया।

बैठक में मौजूद रहे कई प्रमुख व्यापारी

इस बैठक में अध्यक्ष प्रदीप सबरवाल और महामंत्री खीमानंद शर्मा के अलावा कई अन्य वरिष्ठ व्यापारी और ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे। इनमें पंकज वोहरा, इंदर भुटियानी, लक्ष्मण सिंह नेगी, हाजी मंसूर खान, जसपाल मालदार, ललित मोहन बिष्ट, केनेडी सचदेवा, राजेश पुरी, दयाकिशन शर्मा, मंजीत सेठी, दिनेश बेलवाल, चंद्रशेखर पांडेय आदि शामिल रहे।

व्यवस्थित समाधान की मांग

सभी ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की एक ही मांग है कि ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह से व्यवस्थित किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और धार्मिक भावनाओं का सम्मान भी बना रहे, और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा व्यवसाय भी सुचारू रूप से चलता रहे।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कब और कैसे कार्रवाई करता है।यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो हल्द्वानी का ट्रांसपोर्ट हब पूरी तरह से ठप पड़ सकता है, जिससे क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला भी प्रभावित हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *