त्योहार शुरू होते ही अलर्ट हुआ ज़िला प्रशासन व खाद्य विभाग शुरू किया दुकानों का निरीक्षण,लिए कई दुकानों से सैंपल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से बाजारों में मिठाइयों की दुकान और शॉपिंग मॉल में छापेमारी कर सैंपल एकत्र किए। एसडीएम विवेक राय के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने रिलायंस मॉल सहित हल्द्वानी शहर की 1 दर्जन से अधिक दुकानों में मिठाइयों के सैंपल लिए, इस दौरान कई दुकानों में गंदगी और अनियमितताएं मिली जिस पर एसडीएम ने दुकान स्वामियों को फटकार भी लगाई।

गौरतलब है कि दीपावली और भैया दूज त्यौहार के मद्देनजर हल्द्वानी शहर में बड़ी मात्रा में मिठाइयों की खरीदारी होती है, लिहाजा नकली मावा और नकली मिठाइयों के प्रयोग की वजह से अक्सर लोग बीमार पड़ते हैं इन सभी को देखते हुए जिला प्रशासन ने खाद्य विभाग के साथ बाजार में छापेमारी अभियान चलाया है जो निरंतर जारी है रोजाना खाद्य सुरक्षा विभाग मिठाइयों व मावा सहित अन्य दुकानों से सैंपल एकत्र कर उत्तराखंड की एकमात्र खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब रुद्रपुर के लिए जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी व एसडीएम विवेक राय का कहना है की सैंपल फेल होने पर दुकान स्वामियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- विवेक राय, एसडीएम हल्द्वानी
बाइट- कैलाश टम्टा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page