ताजनगरी देश की सबसे दूषित नगरी में शुमार..मोहब्बत की निशानी भी हुई धूमिल…
आगरा उत्तर प्रदेश 10.November.2020 GKM NEWS ताजनगरी आगरा इस मौसम का सबसे प्रदूषित शहरो की लिस्ट में सबसे अव्वल रहा है .. सोमवार इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी सूची में आगरा का एक्यूआई 474 दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक है। रविवार को आगरा देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नंबर एक पर था, लेकिन सोमवार को हरियाणा और एनसीआर के शहरों में हवा ताजनगरी से ज्यादा जहरीली रही। शहर में ताजगंज, शाहगंज, आईएसबीटी और ईदगाह में सबसे जहरीली हवा रही।
उधर दुनिया का अजूबा और मोहब्बत की निशानी.जिसकी दुनिया भर में एक अलग पहचान है ताज महल और उसके आसपास सबसे अधिक धुल के कण पाए गए है..कही ऐसा न हो कही हम ताजमहल को हमारी आने वाली नस्ले की निशानी को नही देख पाए..आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट कई बार केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगा चुकी है..ताजमहल देश की पहचान है..हमारी विरासत का हिस्सा है..
आगरा में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 474 रहा, लेकिन ताजमहल के पास सबसे ज्यादा धूल कण पाए गए जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा है। पार्टिकुलेट मैटर 10 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की मात्रा शहर में चारों कोनों पर बढ़ी हुई है। चाहे वह आईएसबीटी हो या ताजगंज, शाहगंज हो या वाटरवर्क्स चौराहा, सभी जगह सामान्य से 10 गुना ज्यादा धूल कण बने हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]