त्योहारों को देखते हुए आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार ने राज्य की पुलिस को किया अलर्ट..
देहरादून 20.10.2020 GKM NEWS इन दिनों देश और प्रदेश में त्योहारों का मौसम चल शुरू हो गया है. इसलिए राज्य में व्यवस्था बनाये रखने के लिए आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार ने सभी जिलों में त्योहारों को देखते हुए प्रदेश भर की पुलिस को अलर्ट किया है.
इसके साथ ही आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार ने सभी त्योहारों पर सामाजिक तानेबाने के आधार पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने सभी ज़िलापुलिस प्रभारियों को प्रभावी ढंग से सामान्य दिशा निर्देशों के साथ ही कोविड की एसओपी को भी लागू कराने के निर्देश भी दिए हैं.
अभिनव कुमार का कहना है कि देश भर के साथ ही राज्य में नवरात्र चल रहे जिसको को लेकर बाजारों और दूसरी जगहों विशष निगाह राखी जा रही है..नवरात्री के बाद दशहरा, ईद-ए-मिलाद का त्योहार भी आ रहा है..
फिर इनके बाद कुछ दिनों में हरिद्वार ज़िले में कलियर मेला भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाये रखने और खासतौर पर त्योहारों को देखते हुए पुलिस को काफी तैयारियां करनी हैं..इसके लिए पुलिस प्रभारियों को निर्देशति किया गया है.
ये दिए निर्देश किये गए जारी..
- सोशल मीडिया पर प्रचारित होने वाले तमाम संदेशों की निगरानी की जाए..
- मेला और भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी समय से कर ली जाए. ..
- सांप्रदायिक पहलू से संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जाए..
- शोभायात्रा के रूट, आयोजन स्थलों और धार्मिक स्थलों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए।
- आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना व वैकल्पिक व्यवस्था आदि का ध्यान रखा जाए..
- पहले विवादों को ध्यान में रखते हुए उनके जिम्मेदार लोगों पर समय से निरोधात्मक कार्रवाई की जाए..
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]