के.एम.वी.एन.का चार्ज लेने के बाद MD विनय तोमर मीडिया से हुए मुखातिब ,कही ये बड़ी बात

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:- उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल विकास निगम(के.एम.वी.एन.)के एम.डी.का चार्ज लेने के बाद आई.ए.एस.विनीत तोमर ने मीडिया से कहा कि उनकी प्राथमिकता में निगम की आय को बढ़ाना है ।


2014 बैच के आई.ए.एस.विनीत तोमर चंपावत के जिलाधिकारी के पद से ट्रांसफर होकर यहां पहुंचे थे । इनके स्थान पर के.एम.वी.एन.के पूर्व एम.डी.नरेंद्र भंडारी स्थान्तरित होकर गए हैं । आज अपने के.एम.वी.एन.के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद नवनियुक्त एम.डी.विनीत तोमर पत्रकारों से मिले ।

उन्होंने कहा कि वो एक कॉर्पोरेशन की तरह काम करते हुए अपनी कमजोरी और ताकत देखकर आगे का प्लान बनाते हैं । उन्होंने बताया कि वो पर्यटन के अलावा, पेट्रोल पंप, खनन, गैस वितरण के ज़हेतर में काम करते हैं और इन क्षेत्रों में किस तरह से आय बढ़ाएंगे इसपर विचार करेंगे । एम.डी.ने कहा कि पर्यटकों के अनुभव को यादगार बनाया जाएगा । आदि कैलाश यात्री के दौरान खाना, स्टे या ट्रेवल में किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी और उनके सुझावों से आने वाले समय की सुविधा प्लान की जाएगी।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page