हल्द्वानी में सरप्राइज वेरिफिकेशन,ताबड़तोड़ एक्शन_20 मकान मालिकों पर कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस ने जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हल्द्वानी में एक बड़े स्तर पर सरप्राइज सत्यापन अभियान चलाया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देशन में 150 पुलिस जवानों की टीम ने काठगोदाम क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 मकान मालिकों पर बिना सत्यापन किराएदार रखने के लिए कार्रवाई की और लगभग 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

अभियान का मकसद:
यह अभियान अपराधियों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया कि बाहर से आकर माहौल खराब करने वाले या तो सुधर जाएं या फिर घर लौट जाएं।

एसएसप प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे जनपद क्षेत्र में मजदूरी, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने वालों, ठेले लगाने वालों, किराएदारों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग व सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।



पुलिस की कार्यवाही:

कुल 1500 घर और दुकानों की चेकिंग की गई।

546 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 346 का पहचान ऐप के माध्यम से और 200 का मैन्युअल सत्यापन हुआ।

बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 20 चालान किए गए, जिनमें से 19 कोर्ट के लिए और 01 नगद ₹5000 संयोजन शुल्क के रूप में लिया गया।

81 पुलिस एक्ट के तहत 06 लोगों पर ₹2000 का जुर्माना लगाया गया।

कुल जुर्माना लगभग 2 लाख रुपये रहा।

अभियान का नेतृत्व:
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों ने काठगोदाम, दमुआढुंगा, खेड़ा, कॉलटेक्स, कैनाल रोड, तुलसी नगर, पॉलीशीट, हाईडल तिराहा, ठोकर लाइन, रेलवे तिराहा, नई बस्ती और शीश महल क्षेत्रों में सघन चेकिंग की।

नागरिकों से अपील:
नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने यहां रह रहे किराएदारों, मजदूरों और अन्य लोगों का सत्यापन अवश्य कराएं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page