हल्द्वानी में हादसा : बेकाबू बुलेट ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, युवक की मौत_3 गंभीर घायल

हल्द्वानी में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने पीछे से एक खड़े ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बुलेट सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।
मौके पर चीख-पुकार
सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर चारों युवक सड़क पर गिरे पड़े थे। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
शादी में आया था चंद्रभानु
मुखानी पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब तीन बजे ऊंचापुल रोड के पास हुआ। बुलेट पर तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है सभी ने शराब पी रखी थी। तेज रफ्तार में चलते हुए उन्होंने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 35 वर्षीय चंद्रभानु त्रिपाठी निवासी द्वाराहाट (अल्मोड़ा) के रूप में हुई है। चंद्रभानु हल्द्वानी अपने दोस्त की शादी में आया हुआ था और देर रात तीन साथियों के साथ शहर की ओर लौट रहा था।
दो वर्षीय बेटी का पिता था चंद्रभानु
घटना के समय चंद्रभानु बुलेट पर बीच की सीट पर बैठा था। ई-रिक्शा से टकराने के बाद वह जोर से सड़क पर गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंद्रभानु दिल्ली मेट्रो में कार्यरत था। पीछे उसकी पत्नी और दो वर्षीय बेटी द्वाराहाट में रहती हैं। पत्नी को हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और शराब पिए होने को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड : भीड़भाड़ वाले सभी प्रतिष्ठानों में इमरजेंसी फायर जांच – DGP
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम