छात्र संघ चुनाव : एमबीपीजी में ABVP का दबदबा, अभिषेक गोस्वामी अध्यक्ष पद पर विजयी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रतिष्ठित एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नतीजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। एबीवीपी के अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की।

अंतिम राउंड की मतगणना के बाद अभिषेक गोस्वामी को 1738 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल बोरा को 1593 वोट प्राप्त हुए। इस तरह अभिषेक को 145 वोटों से जीत मिली।

एबीवीपी की इस जीत के साथ ही संगठन ने कॉलेज में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखा है।

उपाध्यक्ष मनीष चन्द्र निर्वाचित हुए, जबकि अन्य पदों पर भी छात्रों ने निर्णायक चुनावी सहभागिता दिखाई। कुल 3599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुँचे। चुनाव परिणामों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर अभिषेक गोस्वामी ने 1738 मत हासिल कर कमल बोरा और मोहम्मद अरशद को पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर मनीष चन्द्र 2486 मत लेकर विजयी रहे। कोषाध्यक्ष के रूप में यशवर्धन चिलवाल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में रक्षित बिष्ट निर्वाचित हुए।

छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ज्योति दानू निर्विरोध चुनी गईं, जबकि सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर गौरव तिवारी और मनोज सिंह बिष्ट निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय खत्री एवं प्राचार्य डॉ. एन. एस. बनकोटी ने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने छात्र हित और कॉलेज के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए अपने प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *