हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा हुआ है. पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी है जिस कारण 8 छात्रों की मौत हो गई है. जबकि 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है. ये छात्रा वाराणसी आईआईटी के हैं.
ये हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात करीब साढ़े 8 बज हुआ. हादसे में घायल 10 छात्रों में से 5 को जोनल अस्पताल ,कुल्लू में भर्ती किया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है.
घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’
अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा
रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात मौसम बहुत खराब था और वाहन चालक को मोड़ लेने में दिक्कत हुई थी जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया. साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
हादसा रविवार रात करीब 8.45 बजे हुई, जब ट्रैवलर बस गिलोरी पास से घियागी की तरफ जा रही थी। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने की जोरदार आवाज हुई थी, जिसे सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। फिर उन्होंने फौरन इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। रात के अंधेरे में बचाव अभियान में काफी मुश्किलें भी आईं लेकिन सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया।
उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं, पुलिस मृतकों का शिनाख्त कर रही है, जिसके बाद इनके परिजनों को जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]