नैनीताल पुलिस के जज़्बे को सलाम महज़ चंद मिंटो में 15 किलोमीटर का फासला तय करके युवक को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचकर बचाई जान..

ख़बर शेयर करें

मिशन हौसला के तहत महज़ 18 मिनट में 15 किलोमीटर का फासला तय करके 35 वर्ष के युवक को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा कर उत्तराखंड नैनीताल पुलीस ने जान बचाई

विशाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह चौहान निवासी टेड़ा गांव ने दिल्ली अपने जीजा श्री दिनेश को फोन किया कि मनोज सिंह का स्वास्थ्य व ऑक्सीजन लेवल काफी डाउन चला रहा है दिनेश सिंह के द्वारा चौकी पीरूमदारा में नियुक्त कानि0 राजेश को फोन कर पूरी जानकारी दी गयी कि मनोज सिंह पुत्र गोविन्द सिंह उम्र-35 वर्ष निवासी टेड़ा गावं पीरूमदारा जो हरियाणा से 04 दिन पहले गांव आया था तथा कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण होम आईसोलेट था जिसकी स्थिति काफी खराब है व डाॅ0 द्वारा ऑक्सीजन लेवल डाउन होना बताया है जिस कारण मनोज के लिये आंक्सीजन सिलेण्डर की अतिआवश्यकता है उक्त सूचना के बारे में कांस्टेबल द्वारा श्री भगवान सिंह मेहर चौकी प्रभारी पीरूमदारा कुछ संपूर्ण जानकारी देकर अवगत गया तो तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा परिजनों के मोबाईल नम्बर लेकर सम्पर्क कर उन्हें हौसला दिया कि हमारे द्वारा तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर समय से उपलब्ध कराया जाएगा आप निश्चिंत रहें। चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर सरकारी वाहन से समय 01ः30 बजे सूचना प्रातः होते ही समय 01ः48 बजे मात्र 18 मिनट में 15 किलोमीटर का फासला तय करके टेडाऊ गांव पहुॅचा कर 35 वर्ष के युवक मनोज को ऑक्सीजन सिलेंडर समय से उपलब्ध कराया गया पुलिस द्वारा किये गये किये इस सराहनीय कार्य व मेहनत के लिए परिजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम श्री भगवान सिंह महर चौकी प्रभारी पीरूमदारा कांस्टेबल दलजीत सिंह कांस्टेबल अशोक कोहली कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल राजेश सिंह

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page