79वां स्वतंत्रता दिवस – शहीदों के सपनों को साकार करने का लें संकल्प : सीएम धामी


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह अपने शासकीय आवास में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ को सम्मानपूर्वक फहराया। इस खास मौके पर उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे माहौल में देशभक्ति और गर्व की भावना साफ झलक रही थी।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में नागरिकों को स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुए राष्ट्र और प्रदेश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे देश की प्रगति और विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
भव्य ध्वजारोहण समारोह
समारोह की शुरुआत सुबह हुई, जहां सीएम धामी ने तिरंगे को सलामी दी और पुष्पों से सजे मंच के बीच तिरंगा लहराया गया। इस अवसर पर पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया कर्मी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि हमें उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए और देश की एकता और अखंडता के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करना चाहिए।
जनता और पुलिस में दिखा उत्साह
शासकीय आवास पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। पुलिस बल की परेड और अनुशासित प्रस्तुति ने समारोह में विशेष गरिमा जोड़ी। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाबलों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस दिन को स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के संकल्प के रूप में मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और तिरंगे के साथ फोटो सेशन ने माहौल को और भी खास बना दिया।
आपदा प्रभावितों को भी किया याद
मुख्यमंत्री ने हाल ही में उत्तराखंड में आई भीषण आपदा का जिक्र करते हुए उन लोगों को याद किया जिन्होंने इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी विभागों, भारत सरकार, एनडीआरएफ, बीआरओ, आईटीबीपी, सेना और सभी एजेंसियों ने एकजुट होकर राहत और बचाव कार्यों में अपना योगदान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने राज्य के लिए हर संभव सहायता के निर्देश दिए।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com