हल्द्वानी में पुलिस का कड़ा एक्शन : हिरासत में 65 रोमियो..Video

ख़बर शेयर करें

“ऑपरेशन रोमियो: नैनीताल पुलिस का सख्त अभियान, महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक शांति के लिए 65 आरोपियों को हिरासत में लिया”

नैनीताल पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की, 19,500 रुपये जुर्माना लगाया और आरोपियों को चेतावनी दी।

हल्द्वानी – नैनीताल: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए गए “ऑपरेशन रोमियो” के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्यवाही की गयी है। इस अभियान के दौरान 65 आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उन पर 19,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सभी आरोपियों ने माफी मांगी और भविष्य में मर्यादा बनाए रखने का वादा किया।

एसएसपी मीणा ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखना है। असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से अपील है कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”

अभियान के तहत हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर और मुखानी क्षेत्र में छापेमारी की गई।

एसएसपी मीणा ने युवाओं से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी अव्यवस्था का हिस्सा न बनें।

“सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page