उत्तराखंड के पहले ऑफिशियल बर्ड सर्वे में देशभर से जुटे 54 एक्सपर्ट,ये होगा फायदा…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल स्थित बॉटनिकल गार्डन में पहाड़ी क्षेत्र के पक्षियों(बर्ड)पर सर्वे के लिए देशभर के एक्सपर्ट एकत्रित हुए । ये बिर्डिंग एक्सपर्ट्स पक्षियों के फोटो और जानकारियां जुटाकर वन विभाग को देंगे जिनको पंजीकृत किया जाएगा।


नैनीताल के नारायण नगर में बने बॉटनिकल गार्डन में गुरुवार को क्षेत्र का पहला ऑफिसियल बर्ड सर्वे शुरू हुआ । इसमें बर्ड वाचिंग से थोड़ा अलग बर्ड्स सर्वे किया जाएगा और यहां पाई जाने वाली बर्ड्स का पूरा ब्यौरा पंजीकृत कर नयना देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन रिज़र्व के रिकॉर्ड में रखा जाएगा । ये सर्वे में लगभग 54 प्रतिभागी नयना देवी बर्ड कंजर्वेशन और सातताल क्षेत्र में सर्वे करेंगे । बर्ड सर्वे को एक वर्ष में चार बार किया जाता है । प्रतिभागियों से कहा गया कि उनकी खोज से क्षेत्र का हैबिटेट(वास) सुरक्षित करने में मददगार रहेगा । प्रतिभागियों को क्षेत्र में बड़ी संख्या में गुल्दार, ब्लैक हिमालयन बैअर, सुअर, घुरल, काकड़, फिजेंट समेत अनेक पशु पक्षी की मौजूदगी के बारे में बताते हुए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा गया । यहां पहुंचे पक्षी प्रेमी सिविल और हार्ड वेयर इंजीनियर, कम्प्यूटर व्यवसायी, छात्र, पर्यावरणविद, शिक्षक आदि अधिकतर लोग हॉबी के रूप में बर्ड सर्वे से जुड़े हैं ।


नयना देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन रिज़र्व में 16 से 19 जून तक प्रथम बर्ड सर्वे किया जाएगा। सभी लोगों को इस पहाड़ी क्षेत्र में पक्षी सर्वे कर ई बर्ड ट्रेल्स की साइट में डालने को कहा गया है । प्रतिभागी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, केरल, छत्तीशगढ़, ओडिसा आदि राज्यों से यहां पहुंचे हैं। मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप साह और डी.एफ.ओ.बीजू लाल टी.आर.के अलावा इस मौके पर रेंज अधिकारी ममता चंद, सोनल पनेरू, फॉरेस्टर सूरज बिष्ट आदि कर्मचारी मौजूद रही ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती(नैनीताल)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page