हल्द्वानी 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा में शामिल आरोपियों पर अब पुलिस का शिकंजा और टाइट होता जा रहा है। हिंसक घटना में शामिल आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस ने अब तक 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगाने वाले को भी भेजा सलाखों के पीछे
नैनीताल पुलिस द्वारा हिंसा में शामिल 9 फरार वांछित आरोपियों के कल पोस्टर जारी किए गए थे जिसमें से 3 नामजद वांटेड आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिसमें मौकीन सैफी पुत्र नईम सैफी,शकील अंसारी पुत्र जमील अहमद और एक अन्य वांछित जिया उल रहमान पुत्र अखलाक हुसैन को आज पुलिस की टीम ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी मौकीन सैफी को यूथ कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष भी बताया जा रहा है।वहीं शकील अंसारी बनभूलपुरा के वार्ड नंबर 31 से पार्षद है।
आपको बताते चलें कल देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में अब्दुल मलिक और बेटे के घर की संपत्ति कुर्क की गई थी वहीं आज बाकी सात वांछित आरोपियों की संपत्ति की कुर्की कार्रवाई जारी है।वहीं हिंसा मामले में पार्षद शकील अंसारी की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई गयी है। गठित पुलिस की टीमो द्वारा बाकी फरार आरोपियों की धर पकड़ जा रही है
हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस का उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन जारी है. हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने आज शनिवार (17 फरवरी) को 14 दंगाई गिरफ्तार किए हैं, अब तक इस घटना में शामिल 58 दंगाइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के 14 दंगाइयों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 3 नामजद भी हैं, जिनके पोस्टर भी जारी हुए थे।
वहीं एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उपद्रवियों से पेट्रोल बम और पीएसी की लूटी गई मैगजीन भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि मुखानी थाने की गाड़ी जलाने में 6 उपद्रवी शामिल थे. एसएसपी ने बताया कि हाल ही में बनभूलपुरा में हुई घटना के बाद अब क्षेत्र में शांति का माहौल है. हाल ही पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. इसके साथ ही हल्द्वानी हिंसा के फरार 9 उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी किया गया था।
मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शहजी मस्जिद के पास गौजाजाली । (नामजद)
जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाडी के पास ला०नं0-08, बनभूलपुरा । (नामजद)
शारिक सिद्दिकी पुत्र फिदा हुसैन नि० ताज मस्जिद के पीछे नई बस्ती, वार्ड नं0-25, थाना-बनभूलपुरा ।
मौहम्मद दानिश पुत्र मौहम्मद नईम नि० लाईन नं0-14, वार्ड नं0-23, थाना-बनभूलपुरा।
शारिक और मौहम्मद दानिश के कब्जे से घटना में पी०ए०सी० के जवान से उपद्रवियों द्वारा उसकी राईफल छिनने के प्रयास करने के दौरान लूटी गयी सरकारी मैगजीन बरामद की गयी।
मौहम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद नि० नई बस्ती, वार्ड नं0-26, मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा। घटना वाले दिन उपद्रवियों द्वारा जो पैट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से 04 पैट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं।
. सलीम मिकरानी पुत्र मौहम्मद आशिफ नि० वार्ड नं0-25, लाल स्कूल के पास, नई बस्ती, बनभूलपुरा ।
शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मौहम्मद अशफाक नि० निकट दुर्गा मन्दिर, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
फैजान और शहजाद द्वारा दंगे के दौरान गाडी में पैट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी का सरकारी वाहन में आग लगायी गयी।
- अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा नि० नई बस्ती काबी मस्जिद के पास निकट गोपाल मन्दिर बनभूलपुरा ।
- मो० इमरान पुत्र अनीश नि० नई बस्ती वार्ड नं0-36, बनभूलपुरा ।
- हैदर पुत्र मो० उमर नि० मलिक का बगीचा वार्ड नं0-31, मुस्तफा स्टोरिया के घर के पास बनभूलपुरा ।
- जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम नि० नई बस्ती, बनभूलपुरा।
- गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद नि० बडी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
- फहद पुत्र शफीक मिंया नि० लाईन नं0-10, आजाद नगर बनभूलपुरा ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]