वन सुरक्षा दल ने अवैध खनन में शामिल दो ट्रक किये सीज

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

वन सुरक्षा दल द्वारा उपखनिज रेता का अवैध अभिवहन करने पर 02 ट्रक (14 टायरा व 10 टायरा )किये सीज
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वन सुरक्षा दल को दिनांक 12.05.2023 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि किच्छा सितारगंज मार्ग से 02 ट्रक (14 टायरा व 10 टायरा ट्रक) में रेता अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है।

सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय प्रातः लगभग 1.55 am पर किच्छा सितारगंज मार्ग में UP25 CT- 5735 व UP25 AT-3328 (14 टायरा व 10 टायरा ट्रक) को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया, टीम को देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़े करके विपरीत दिशा की ओर भाग गए।

वाहनों की खाना तलाशी लेने पर वाहनों में लगभग 500 कुंटल व 450 कुंटल उपखनिज रेता लदा पाया। वाहनों की खाना तलाशी में रेता संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं पाते गये। वाहन उक्त के चालकों/ स्वामियों द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है। उक्त दोनों वाहनों को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से शक्तिफार्म वन चौकी परिसर में कपिल कुमार , वन आरक्षी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिये गये है।

टीम में वन सुरक्षा दल प्रभारी प्रमोद सिंह बिष्ट, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, पान सिंह मेंहता,वन दरोगा, नरेंद्र पांडे वन आरक्षी, सोनू कुमार वन आरक्षी, वाहन चालक चंदन सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page