2 छात्रों की नहाते वक़्त निमी नदी देहरादून में मौत, एक छात्र लालकुआ के बिन्दुखत्ता का।

ख़बर शेयर करें


 देहरादून (GKM news)  यूपीएससी कॉलेज के दो  छात्र नदी में डूबे : एसडीआरएफ ने दोनों शव तलाशे।
देहरादून।  थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गतआज दिनांक 11/08/19 को  बिधोली के पास नीमी नदी में यूपीएससी कॉलेज के कुछ छात्र नदी में नहाने गए थे, नदी का जलस्तर एकदम से बढ़ने के कारण उनमें से दो छात्र नदी के तेज बहाव में बह गए।  उक्त सूचना पर थाना प्रेम नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ की टीम को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया।  पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा छात्रों की तलाश हेतु राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।  पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक छात्र का शव बरामद हुआ जबकि दूसरे छात्र का शव 13 किलोमीटर दूर निंबस कॉलेज के पीछे टोंस नदी से बरामद हुआ। छात्रों की पहचान अभिषेक कांडपाल निवासी हल्द्वानी, जनपद नैनीताल तथा मिहिर भुटेजा पुत्र विवेक भुटेजा निवासी विकासपुरी, दिल्ली के रूप में हुई। दोनों छात्र यूपीएससी कॉलेज में  बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र थे। पुलिस द्वारा दोनों शवो का पंचायत नामा भर मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 1.  मृतक अभिषेक कांडपाल पुत्र बद्री दत्त कांडपाल निवासी बिंदुखता थाना लालकुआं हल्द्वानी जनपद नैनीताल हाल पता सीआर कैंप आईएमए देहरादून उम्र 22 वर्ष यूपीईएस बिधौली प्रथम वर्ष का छात्र 2. मृतक मीर भटेजा पुत्र राजीव भटेजा निवासी 148 विकासपुरी पश्चिमी दिल्ली यूपीईएस बिधौली में प्रथम वर्ष का छात्र उम्र 19 वर्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page