अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटाने हैं ज़रूरी काम तो चेक करें ये लिस्ट..
आरबीआई के हॉलिडे कलेंडर के मुताबिक, जहां 13 दिन त्योहारों के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाशों को जोड़कर 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसलिए अगले महीने घर से बैंक के लिए निकलने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें.
जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और अब अगस्त शुरू हो जाएगा. अगस्त के महीने में कई त्योहार हैं, इसलिए छुट्टियां भी ज्यादा हैं. इस बार अगस्त में मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी आदि कई त्योहार हैं, जिनपर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग
आपको यदि अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो अभी से इसके लिए प्लान कर लीजिए. ताकि आपको इस महीने किसी भी तरह परेशान न होना पड़े. आरबीाई की तरफ से जारी कैलेंडर में अगस्त में शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश लगाकर 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं.
अगस्त के महीने में अलग-अलग राज्यों में 13 दिन त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी पड़ रहे हैं। राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। बैंकों में अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है।
छुट्टी वाले दिन ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं काम
आपको बता दें बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और आयोजनों पर निर्भर होती हैं. किसी भी दिन बैंक की छुट्टी होने पर आप ऑनलाइन मोड में घर से या ऑफिस से अपना काम निबटा सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का यूज आप सभी दिन कर सकते हैं. इस महीने छह दिन शनिवार और रविवार की वीकली छुट्टी है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के हिसाब से 12 छुट्टियां और हैं. आइए देखते हैं इस महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट…
राज्यों के हिसाब से अगस्त में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday List in August)
1 अगस्त – द्रुपका शे-जी (सिक्किम में छुट्टी)
7 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त- मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में छुट्टी)
9 अगस्त- मुहर्रम (नई दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, भोपाल, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, नागपुर और रांची आदि में छुट्टी)
11 अगस्त- रक्षाबंधन (सभी राज्यों में छुट्टी)
12 अगस्त- रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ)
13 अगस्त- दूसरा शनिवार (अवकाश)
14 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त- जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्त- श्रीकृष्ण जनमाष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)
20 अगस्त- कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्त- चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक)
(सोर्स: RBI की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]