हल्द्वानी में 13 और बने माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन.. अब इतने इलाकों पर पाबंदियां

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :: शहर में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताजा हालात के मुताबिक हल्द्वानी शहर में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर 13 और नए माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं इन इलाकों में लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

आज जो 13 नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील हुए उनमें – बैंक कॉलोनी कुसुमखेड़ा ,रौतेला कंपाउंड कैनाल रोड शीश महल, त्रिलोक नगर दोनहरिया, मथुरा विहार नवाबी रोड, कौशल कॉलोनी निकट पानी की टंकी, कृष्णा टावर शक्ति पुरम कॉलोनी नवाबी रोड,गायत्री नगर फेज़-1 गैस गोदाम रोड, जय दुर्गा कॉलोनी नवाबी रोड, इंजीनियर एनक्लेव पीली कोठी, भट्ट कॉलोनी फेस वन तल्ली बमोरी, सद्भावना कॉलोनी ब्लॉक सी लालडांठ रोड, श्याम विहार कॉलोनी निकट बीजेपी ऑफिस,185- G तिलक मार्केट निकट पंचक्की चौराहा, चीनपुर निकट गणेश टेंट हाउस कुसुमखेड़ा, सत्या विहार आरटीओ रोड, सद्भावना कॉलोनी निकट महरिशी स्कूल, हट गार्डन वाली गली नैनीताल रोड हल्द्वानी शामिल हैं।

शहर में अब तक 120 माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं जिसमें से आज 17 क्षेत्रों से पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं अब तक 73 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर के अंदर अब 47 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं।इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page