ज़हरीली शराब पीने से 10 की मौत..प्रधान पद प्रत्याशी पर शराब बाँटने और परिजनों कों पैसे देने का आरोप.. जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

MEERUT U.P मेरठ ज़िलें के इंचौली के नंगला साधारणपुर गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब गांव के 10 लोगों की ज़हरीली शराब पीने से मौत हों गई.जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया गांव में हर कही इसी की बात की चर्चा हों रही है है.बताया जा रहा है कि पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है और आबकारी विभाग की टीम भी रात भर दबिश देती रही है.

घटना में एक विशेष पार्टी से जुड़े आदमी का नाम सामने आया है.नंगला साधारणपुर गांव में पंचायत चुनाव के मतदान से दो दिन पहले काफी मात्रा में धड़ल्ले से शराब बाँटी गई. शराब पीने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई. जिसमें से कई लोगों ने बिगड़ती हालत के बाद दम तोड़ दिया.

जबकि कुछ गांववालों कों गंभीर हालत में पास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नौ ग्रामीणों ने सोमवार की शाम कों दम तोड़ दिया जबकि मंगलवार कों एक और ग्रामीण की ज़हरीली शराब पीने से मौत हों गई.अब तक मरने वालों की संख्या 10 हों चुकी है लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है.

उधर कुछ ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधान पद के एक उम्मीदवार के साथ पुलिस ने मृतक ग्रामीणों के परिवार वालों कों पैसों का बड़ा लालच दिया है. जिसके बाद सब मृतकों का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है ताकि ज़हरीली शराब पीने की पुष्टि ना हों सकें.

उधर आबकारी की टीम पर भी बड़े आरोप लग रहें हैं आबकारी टीम स्थानीय पुलिस के साथ गांव तो गई और पूछताछ के बाद लौट आई लेकिन ना तो आबकारी टीम ने चुनाव के दौरान बाँटी शराब की छानबीन की और ना ही कोंई जाँच की

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page