10 दिन से लापता किशोरी न मिलने पर परिजन परेशान, किया थाने का घेराव….

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर जसपुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक ) जसपुर क्षेत्र में लगभग 10 दिन पूर्व बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी का अब तक कहीं कोई सुराग न लग पाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज कुंडा थाने का घेराव किया। गुस्साए लोगों ने कहा कि यदि अब भी किशोरी का कहीं कोई पता नहीं चला तो वह सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। ज्ञातव्य है कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 29 नवंबर को तड़के लगभग 5:00 बजे उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से अचानक गायब हो गई.

जिसका तमाम संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी अब तक कहीं कोई पता नहीं चल सका। इस मामले में कुंडा पुलिस 9 दिन चले अढ़ाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने आज पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुंडा थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने तल्ख लहजे में चेताया कि यदि मामले में शिथिलता बरती गई तो अंजाम गंभीर होंगे।

बयान :- मनोज ठाकुर…..सी ओं – जसपुर

बयान :- मोहम्मद तसलीम गुमशुदा किशोरी के पिता

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page