CM धामी ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण और विकास कार्यों के लिए धनराशि की स्वीकृत..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास और पुलिस बलों के आधुनिकीकरण समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की है।

राज्य पुलिस बलों का आधुनिकीकरण – वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

देहरादून के मसूरी क्षेत्र में सड़क सुधार – धोरणखास वार्ड में सतह लेपन और साइनेज कार्य के लिए ₹243.91 लाख की स्वीकृति।

मोटर मार्गों का नामकरण – गढ़वाल क्षेत्र में तीन मोटर मार्गों को शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर नामित किया गया।

जेल आवास निर्माण – सितारगंज और अल्मोड़ा में कुल ₹1926.53 लाख की लागत से आवासीय भवनों के निर्माण को मंजूरी।

हरिद्वार में आवासीय परियोजना – अन्नेकीपुर-हेत्तमपुर में सड़क और नाली निर्माण के लिए ₹336.60 लाख की धनराशि स्वीकृत।

चमोली में सड़क सुधार – सारकोट भराडीसैण मोटर मार्ग के सुधार और डामरीकरण के लिए ₹403.41 लाख की स्वीकृति।

टनकपुर बस टर्मिनल – ₹23774.45 लाख की लागत से निर्माण कार्य को मंजूरी, जो राज्य के पर्यटन और यातायात को बढ़ावा देगा।

स्वान उत्तराखंड नेटवर्क – क्षेत्रीय विस्तार नेटवर्क के संचालन और रखरखाव के लिए ₹5238.15 लाख की धनराशि स्वीकृत।

नाबार्ड परियोजनाएं – द्वाराहाट, गंणाई-गंगोली और पोखरी में भवन निर्माण के लिए ₹1982.795 लाख की धनराशि जारी।

कर्णप्रयाग में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक –
ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक निर्माण के लिए ₹453.63 लाख की स्वीकृति।

उत्तरकाशी में हैलीपैड – मोरी विकासखंड के कासला स्थल पर हैलीपैड निर्माण को मंजूरी।

मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण ये निर्णय उत्तराखंड के बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और सामाजिक विकास को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

हल्द्वानी के लिए बड़ी खबर : बनभूलपुरा क्रॉसिंग वाली रोड के लिए ₹1.48 करोड़ की मंज़ूरी

हल्द्वानी के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बीते मानसून सीजन में गोला नदी के तेज बहाव के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से लेकर गौलापुल तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण के लिए बजट को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र-लालकुआं के इस मार्ग के जीर्णोद्धार और सतह सुधार के लिए ₹148.48 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है।

बताते चलें शहर और गौलापार के इलाके को जोड़ने में बनभूलपुरा क्रासिंग वाली इस रोड का लोगों के लिए बड़ा महत्व है या यूं कहें लाइफ लाइन। काफी समय से क्षतिग्रस्त होने के चलते इस रोड पर आवागमन के लिए लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

इस निर्णय से न केवल स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी, बल्कि आने वाले मानसून सीजन में इस क्षेत्र को होने वाले नुकसान से भी बचाव होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page