हल्द्वानी में कोरोना का हमला, दो गर्भवती महिलाओं सहित उनके संपर्क में आये 20 लोगो सहित 22 अन्य में कोरोना की पुष्टि

ख़बर शेयर करें

GKM news हल्द्वानी में 22 नये कोरोना संक्रमित रोगियों के मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के इंदिरा नगर बनभूलपुरा में 13 और हीरा नगर में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनके अलावा रामपुर रोड की समता आश्रम गली में भी दो नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन दो व्यक्ति की यात्रा इतिहास दिल्ली से आना बताया जा रहा है वही  अन्य 20 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। वही इंदिरा नगर बनभूलपुरा एवं हीरा नगर में मिले नये कोरोना संक्रमितों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। बताया जा रहा है इंदिरा नगर की उक्त कोरोना संक्रमित महिला ने गत दिवस कोविड समर्पित डोक्टर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे को जन्म दिया है, यह सभी उसी के संपर्क में आये लोग हैं। वहीं हीरानगर निवासी लोग यहां की एक गर्भवती महिला के संपर्क में आये लोग हैं। यह महिला हल्द्वानी के महिला अस्पताल में खुद को दिखाने के लिए जाती थी। माना जा रहा है कि उसे वहीं से कोरोना संक्रमण हुआ है। बताया गया है कि प्रशासन ने इन दो महिलाओं के संपर्क में आये 59 लोगों की पहचान कर उनकी कोरोना जांच कराई, जिनमें से 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आपको बतादे एक गर्भवती महिला का पति पहले ही कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। इन 20 लोगों के संपर्क में आये लोगों में भी कोरोना का संक्रमण होने की आशंका पैदा हो रही है। वहीं जनपद की नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने कहा कि उन्होंने आज ही कार्यभार ग्रहण किया है। अभी वे वीडियो कांफ्रेंस में हैं। पूरे मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page