हल्द्वानी: दिल्ली के बाद अब पहाड़ों पर मंडराया प्रदूषण का खतरा,छाई धुंध..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM news) दीवाली के बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में लगातार धुंध छाई हुई है, हालांकि हल्द्वानी में मौसम अभी साफ है लेकिन आसपास की पहाड़ियों में धुंध पर बरकरार है, उधम सिंह नगर सितारगंज के आसपास पराली जलाने और दिवाली के समय पटाखे जलाने की वजह से धुंध में एकदम बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, काठगोदाम से ऊपर की पहाड़ियों में भी हल्की हल्की धुंध छाई हुई है, लाल कुआं और आसपास के इलाकों में दिन के समय तक ढूंढ लगातार बनी हुई है, मौसम अभी हल्द्वानी में ठंडा है लेकिन अभी कोहरे का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता,

लिहाजा अनुमान यही लगाया जा रहा है कि प्रदूषण के चलते यह हालात पैदा हो सकते हैं, धुंध का सामना कर रहे लोग परेशान हैं, उनके मुताबिक यह सब दिवाली के एकदम बाद अचानक ही पैदा हुआ, धुंध कब तक रहेगी यह भी अंदाज लगाना नामुमकिन है, हालांकि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में धुंध की 1 परत बनी हुई है जिस पर नजर रखने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने प्रदूषण को नापने वाली मशीन लगाई हुई है, जिसका आंकड़ा जल्दी विभाग को मिल जाएगा और यह पता लगाई जा सकेगा की दिवाली से पहले और दिवाली की 1 हफ्ते के बाद यह माहौल में कितना फर्क आया है, क्या प्रदूषण हल्द्वानी में बढ़ता जा रहा है,

बाइट:- पंकज बोरा, स्थानीय

बाइट:- कुलदीप, स्थानीय

बाइट:- आर के चतुर्वेदी, प्रदूषण नियंत्रक कुमाऊँ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page