हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन।

ख़बर शेयर करें

खटीमा(GKM news)- 3 दिन पूर्व संदिग्ध हालत में मिली एसबीआई के गार्ड की लाश के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज। हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन।
वीओ- उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा के कुटरा गांव में तीन दिन पूर्व एसबीआई के गार्ड भगवान सिंह का संदिग्ध हालत में शव मिला था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। परंतु तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने से नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने खटीमा कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजनों का कहना है कि भगवान सिंह का शव संदिग्ध हालत में मिला था। और हमारी तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। परंतु पुलिस 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी भी सिर्फ जांच ही कर रही है। और उसने हत्यारों को पकड़ने के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाए हैं। उनकी पुलिस से मांग है कि वह तत्काल मामले का खुलासा करें और हत्यारों को गिरफ्तार करें नहीं तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं सीओ खटीमा में महेशचंद्र बिंजोला का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले के हर पहलू की पुलिस द्वारा सघनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी।
बाइट- बिशन         मृतक के परिजन 
बाइट -महेश चंद बिंजोला    सीओ खटीमा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page