सुप्रीम कोर्ट का आदेश…प्रशासन ने 33 धार्मिक स्थानों को किया चयनित, 23 का हुआ ध्वस्तीकरण..

काशीपुर उधमसिंह नगर (GKM news ) सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर शासन द्वारा जारी निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कई स्थानों पर धार्मिक स्थलों का ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। जिनके चलते काशीपुर में ऐसे 33स्थान चयनित किये गए थे.
जिनको ध्वस्त करने के नोटिस जारी किये गए थे, धार्मिक स्थलों को ध्वस्त न करने पर आज लोक निर्माण विभाग और तहसील प्रशासन ने मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम देते हुए 23 ऐसे धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया गया जो राज्य मार्ग में अतिक्रमण में आ रहे थे. तहसीलदार काशीपुर ने अपनी मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया।काशीपुर के शुगर मिल रोड, गुलड़िया रोड औ र महुआखेड़ा गंज में बने अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई.
यही नही 8 ऐसे धार्मिक स्थल भी थे जिनके द्वारा नोटिस के बाद ही खुद से ध्वस्तीकरण कर दिवा गया था. बयान :- तहसीलदार ………..विपिन पंथ


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




हाईकोर्ट का सख्त रुख : हल्द्वानी में फड़-ठेलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, SSP और नगर आयुक्त से मांगा प्लान
ज्योलीकोट के पास बड़ा हादसा टला, ईंटों से भरा कैंटर खाई में गिरा
मनरेगा खत्म, महात्मा गांधी का नाम हटाया गया, सरकार की मंशा क्या है ? नए कानून से क्या बदलेगा
पिता-भाई की गुहार पर डीएम का बड़ा फैसला : शस्त्र लाइसेंस निरस्त..
उत्तराखंड : सवा करोड़ के नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी गयी,तस्करी का नया पैटर्न..