सट्टा किंग जोजो गिरफ्तार हुआ खबर का असर।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, (GKM news) दिनांक 02 अगस्त को तंग गलियों में लाइव सट्टा करोबार  की हैड लाइन से gkm न्यूज़ द्वारा खबर चलाई थी, जिसका असर आखिर आज दिख ही गया, नैनीताल पुलिस ने सट्टा किंग अशोक कुमार उर्फ जोजो सहित 03 अन्य को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया, एसएसपी नैनीताल के सुनील कुमार मीणा के कुशल नेर्तत्व में खाई बाड़ी करते हुए  निम्न को गिरफ्तार किया गया है।
01 सट्टा  किंग जोजो उर्फ अशोक कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी स्वामी विहार गोजाजाली थाना बनभूलपुरा को उसके साथी 

2- मौ० नईम पुत्र मौ० सलीम निवासी इन्द्रानगर निकट नूरी मस्जिद 
3- इरफान पुत्र इकबाल निवासी मोहमदी चौक बनभूलपुरा को सट्टे की खाई बड़ी करते गोजा जाली से जोजो किंग के निवास से  सट्टा कॉपी, पेन, 03 इनरॉयड मोबाइल , 14800 ₹ बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण अपने मोबाइल के माध्यम से वाट्सएप से कार्य करते है यह पुलिस द्वारा बताया गया है।पूर्व में यह खबर चलाई थी, जिसका लिंक नीचे दिया गया है

Attachments area

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page