शाही शादी में पुलिस तैनात, कांग्रेस ने साधा निशाना..

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार (GKM news रिज़वान) हरिद्वार में हो रही शाही शादी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरा मुस्तैद नजर आ रहा है आज हरिद्वार बैरागी कैंप में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शादी है और इस शादी में कई वीवीआईपी वीआईपी शामिल हो रहे है इसी को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं देर शाम शादी समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महामहिम राज्यपाल बेनी रानी मौर्य और उत्तराखंड के तमाम मंत्री सहित केंद्र के मंत्री भी शिरकत करेगे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शाही शादी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की है एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शादी है इस शादी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महामहिम राज्यपाल बेनी रानी मौर्य इसके साथ ही कई वीवीआईपी के शादी में आने की संभावना है शादी में आने वाले वीआईपी और सतपाल महाराज के श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हमारे द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गई है जिन जिन वीआइपीओ कि हमें आने की सूचना मिल रही है उसके हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है इस शादी में सतपाल महाराज के श्रद्धालु भी भारी संख्या में आए हैं उसको देखते हुए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं हाईवे पर जाम की स्थिति ना बने इसको लेकर भी हमारे द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिसे आने वाले यात्रियों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े बाइट कमलेश उपाध्याय एसपी सिटी हरिद्वार इस साई शादी को लेकर कांग्रेस ने भी सतपाल महाराज पर निशाना साधा है कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का कहना है कि यह तो बड़े लोग हैं देश के प्रधानमंत्री को भी देखना चाहिए कि उनके द्वारा किस प्रकार की घोषणा की जाती है और धरातल पर क्या दिखाई देती है यह बड़े लोग हैं और इनके द्वारा साई शादियां की जाती है इन शादियों के बाद सफाई व्यवस्था भी चरमरा जाती है और फिर नगर निगम को ही सब सफाई करनी पड़ती है मगर नगर निगम के पास इतने पर्याप्त साधन नहीं है कि वह इतनी बड़ी साई शादी के बाद होने वाली गंदगी को तुरंत साफ कर सके बाइट–अशोक शर्मा—-कोंग्रेसी नेता कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की साइज शादी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है तो वहीं कांग्रेस ने भी इस शाही शादी पर निशाना साधा कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का साफ कहना है कि बड़े लोग हैं तो साई शादी भी होगी मगर गंदगी को साफ करने की जिम्मेदारी सिर्फ नगर निगम को ही उठानी पड़ेगी और नगर निगम के पास इतने पर्याप्त इंतजाम नहीं है कि इतनी बड़ी साई शादी के बाद तुरंत सफाई व्यवस्था कर सकें

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page