शहर में कोरोना मरीजों का बढ़ता ग्राफ, शहर के पांच और क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKMnews) शहर में कोरोना मरीजों का बढ़ता ग्राफ चिन्ता बढ़ाने लगा है. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रशासन ने शहर के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इनमें गोरापड़ाव, दमुवाढूंगा, कठघरिया, किदवई नगर, गुरूनानकपुरा का क्षेत्र शामिल है.

मरीजों के संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करने के साथ ही इनके क्षेत्रों में सेनेटाइजिंग की जा रही है। इनका यात्रा का इतिहास भी खंगाला जा रहा है. शहर के दमुवाढूंगा क्षेत्र में एक कोरोना पाजिटिव मिलने से खलबली मच गई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उक्त गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उनकी स्क्रीनिंग में जुट गई है.

बता दें कि दमुवाढूंगा क्षेत्र में एक 53 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरदा चौराहे से उत्तर दिशा में इंद्रजीत के मकान के आगे जाने वाली गली और इनके मकान से दक्षिण को जाने वाली गली पास स्थित निर्माणाधीन भवन से सटे खाली प्लाट और उत्तर की ओर बगडवाल के मकान से सटे खाली प्लाट तक की गली के दोनों तरफ के क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों की स्क्रीनिंग की.

साथ ही कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। अगर क्षेत्र में किस भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उनके सैंपल भी लिए जाएंगे. प्रशासन ने इस क्षेत्र में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध् लगा दिया है. वहीं गोरापड़ाव में एक व्यक्ति भी कोरोना पाॅजिटिव मिला है। जिसके बाद प्रशासन ने मोतीनगर रोड अर्जुनपुर से लगे इलाके को कंटेनमेंट जोन घेाषित कर दिया है.

इधर शांतिकुंज कालोनी घुनी नं. 1 कठघरिया में भी एक मरीज संक्रमित पाया गया है। इसके बाद शांतिकुंज कालोनी के प्रारंभिक छोर से खीमराम के मकान के पास स्थित खाली प्लाट की गली के दोनों ओर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोशित किया है। इधर किदवई नगर में भी एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है.

जिसके बाद ताज चैराहा-चोरगलिया रोड के उत्तर में मरीज के मकान की घर वाली गली के दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

वहीं गुरूनानकपुरा क्षेत्र में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद पूर्णागिरी पार्क के सामने सुभाष नगर मुख्य मार्ग के पश्चिम में स्थित मरीज के मकान के दोनों तरफ की गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों की स्क्रीनिंग की और सेनेटाइजेशन का काम भी हुआ. वहीं प्रशासन इनके संपर्क में आए लोगों का भी टैस्ट करने में लगा हुआ है. प्रशासन द्वारा घेाषित किए गए इन पांच नए जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page