शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप….

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर बाज़पुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक)आपको बता दें कि उधम सिंह नगर की सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में छोई रोड स्थित राज लक्ष्मी स्टोन क्रेशर में बने कमरे में युवक का शव मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरे को खोककर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा ओर पोस्टमार्टम के लिए बाज़पुर भेजा। मामला बाज़पुर कोतवाली का है । जहां उस बक्त हड़कम मच गया जब आज सुबह क्रेशर पर कार्य करने बाले शिवकुमार काम पर नही पहुचा । उसे देखने उसके कमरे में देखा तब कमरा अंदर से बंद था । जिसकी सूचना सुल्तानपुर पट्टी चौकी को दी । कमरा खोला और जिसमे शिवकुमार मृतक अवस्था मे पड़ा था। परिजनों के मुताबिक युवक की शिनाख्त शिवकुमार (50) पुत्र जगमोहन सिंह
निवासी मझौला, जिला बरेला हुई है । स्टोन क्रशर के साथ के मजदूरों ने बताया कि शिवकुमार 10 साल से स्टोन केशर पर बेल्डर पद पर कार्यरिक्त था। रात को खाना खा कर सोया था । आज सुबह काम पर नही पहके पर कमरे में देखा तो मरा हुआ पाया ।

बयान:- चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page